चन्द्रदेव राय ने गढ़कलेवा बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लिया आनंद

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जुलाई 2023, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने गढ़कलेवा बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लिया आनंद। उन्होंने अपने सभी साथियो के साथ गढ़कलेवा पहुंच कर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लिया और साथ ही सभी काम करने वाली वहां के महिला समूह के महिलाओ से मिल कर उन लोगों की हाल चाल जाना और उन्हें बेहतरीन खाने और  लाजवाब चाय के लिये धन्यवाद दी। श्री राय विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ी व्यंजन की बात ही कुछ और है। ये खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं होते हुए लाभ दायक और सबसे सस्ता और अच्छा है जिससे हमारे छत्तीसगढ़ की मूल खाद्यान्न संस्कृति को बढ़ावा देने की कार्य किए जा रहे हैं। वहीं बलौदाबाजार में भी ‘गढ़ कलेवा’ खुल जाने से अब शहर के लोगों को छत्तीसगढ़ी खाना खाने के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए शहर वासियों को शहर के बीच में और प्रकृति से भरपूर ठिकाना मिल गया है। जिसका उचित सुविधा और लाभ जिले वासियों आम जनता को मिलेगा।