डॉ.सरिता भारद्वाज ने नशा मुक्त हरेली का आयोजन किया

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जुलाई 2023,
डॉ.सरिता भारद्वाज (समाज सेविका) अभियान सुनहरे कल नशा मुक्ति हरेली के संग अभियान के तहत कृषि उपज मंडी मुंगेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में लोग एकत्रित हुए,युवाओं को नशा से दूर रख कर समाज की दिशा और दशा सुधार हेतु संकल्प कराया गया,तथा व्यसन से होने वाले जन,धन, समाज,संप्रदाय की हानि और परेशानी हो समझाते हुए नशा मुक्त मुंगेली बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प लिया। छत्तीसगढ के प्रमुख पहले त्यौहार हरेली की विशेषता को बताया और साथ ही भूपेश सरकार की कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि दुलरुवा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गर्भ में पल रहे बच्चे से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए योजना निकाला,तथा गो धन न्याय योजना 15 से 20 क्विंटन धान की खरीदी व बोनस की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नंद कुमार बघेल,विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सिंह बैस, हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते,मंजीत रात्रे, कौशल सिंह क्षत्रिय,चैैतराम खांडे, अमित सिंह ठाकूर, दिनेश केशकर, विनय चोपडा मिनेश धृतलहरे, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। डा सरिता भारद्वाज के कार्याे से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी तथा जोगी कांग्रेस के 500 लोगो ने नंद कुमार बघेल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस, हेमेंन्द्र गोस्वामी के हाथो फूल माला और कांग्रेस गमछा पहना कर सदस्यता दिलया गया। कार्यक्रम संचालन के लिए डॉ.सरिता भारद्वाज ने अपनी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।