पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 मई 2023,
बैठक के दिन भी जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष राज कुमार पटेल ने कागजों में किया दौरा और बनाया यात्रा भत्ता 03 साल में निकाला 04 लाख रुपए का यात्रा भत्ता का बिल। पामगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष ने यात्रा भत्ता बिल में बड़ा हरफेर किया है। बीते 03 साल के भीतर अध्यक्ष ने तकरीबन 4 लाख रुपए का यात्रा भत्ता बिल निकाला है। इस बात की जानकारी जन सूचना के अधिकार के तहत पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़पार के शिव कुमार साहू ने निकाले है। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन जनपद पंचायत भवन पामगढ़ में सामान्य सभा की बैठक था उस दिन भी अध्यक्ष ने पंचायतों के विकास कार्य का जायजा लेने दौरा करने के नाम से यात्रा भत्ता बिल निकाल लिया है।
जन सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई बिल की कॉपी में सीधे तौर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने सरकारी राशि में बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गौरतलब है कि सरकारी राशि में बंदरबांट करने अमूमन अधिकारियों का नाम पहले आता है। लेकिन जनपद पंचायत पामगढ़ में पहले बार यह देखने को मिला है कि अध्यक्ष ने यात्रा भत्ता के नाम पर बड़ी राशि निकाले है। जिसमें तकरीबन 04 लाख रुपए का बिल यात्रा भत्ता प्रति माह 10 दिन यात्रा भत्ता का 02 किमी का दौरा किया तो भी निकला 10 हजार का बिल।
जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष राज कुमार पटेल ने बिल निकालने में भी काफी चतुराई की है। अध्यक्ष ने बिल में केवल 9700 रुपए लेकर 9800 रुपए के भीतर बिल निकाला है। यानी 10 हजार रुपए का बिल एक भी नहीं निकाला है। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि बिल में ग्राम पंचायतों का नाम गांव का उल्लेख नहीं किया गया है। जनपद पंचायत के 02 किलोमीटर की दूरी में दौरा करने गया है तो भी 9800 रुपए के करीब बिल निकाला है। जबकि चार से 05 किलोमीटर के ग्राम पंचायतों में दौरा करने के लिए कितना रुपए खर्च आएगा अंदाजा लगाया जा सकता है।
दौरे को लेकर उठ रहे सवाल
इस संबंध में सरपंच संघ पामगढ़ ब्लाक के अध्यक्ष नीरज खूंटे ने प्रेस को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि जिस दिन सामान्य सभा की बैठक होती है उस दिन पूरे दिन बैठकों का दौर चलता है। ऐसे में जनपद अध्यक्ष किस हिसाब से ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे। आरटीआई से निकाली गई जानकारी में जनपद पंचायत अध्यक्ष ने बीते 03 साल के भीतर 07 ऐसे दिनों का फर्जी बिल निकाला है जिस दिन जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक थी।
मैं प्रत्येक माह में कम से कम 10 दिन ग्राम पंचायतों का दौरा करता हूँ। जिस दिन सामान्य सभा की बैठक रहती है उस दिन भी सुबह या शाम को बैठक समाप्त हो जाती है तब दौरा करता हूं। कुछ विरोध पक्ष के लोग मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का आरोप बेबुनियाद है।
राजकुमार पटेल
अध्यक्ष जनपद पंचायत