महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 मई 2023,
संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आम जनता से भेंट मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मचेवा में तीन करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन का जल्द होगा निर्माण। इससे 9 गांव के करीब 2200 उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। जिसमें मचेवा,परसकोल, भुरका, परसठठी, बरोडा बाजार, भलेसर, कनेकेरा, नयापारा, लाफिनकला शामिल है। श्री चंद्राकर ने सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। उपस्थित जन समूह को उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि सब स्टेशन बनने से लोड की समस्या दूर होगी। इस साल के अंत तक यहां से बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।