सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 अप्रैल 2023, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कृषि विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे खरीफ फसल के पूर्व तैयारी की समीक्षा की। बैठक में खरीफ वर्ष 2023 - 24 अंतर्गत मिलेट मिशन (लघु धान्य रागी,कोदो कुटकी) की प्रस्तावित कार्ययोजना समितियों में बीज एवं रासायनिक खाद के भंडारण,वितरण एवं बचत गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन करने वाले गौठान धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रस्तावित लक्ष्य पीएम किसान सम्मान निधि का अधिकारीवार लक्ष्य एवं पूर्ति,किसान क्रेडिट कार्ड,वन पट्टाधारी कृषकों,बीज गुण नियंत्रण विकास खण्ड वार लक्ष्य आदि के संबंध में कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिए।