कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होने 10 रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना और 14 सिंगल विलेज पेयजल योजना की निविदा दर अधिक प्राप्त होने के कारण नवीन प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 11 स्टील स्ट्रक्चर योजनाओं के लिए ऑनलाईन आमंत्रित निविदाओं में प्राप्त न्यूनतम दरों पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।