मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 अप्रैल 2023,
ग्राम निरजाम में स्व.राम खेलावन साहू के पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 23 अप्रैल 2023 को वेदी पूजा, गौकरण, कलश यात्रा, पुराण यात्रा, षष्ठीध्यायी,24 अप्रैल पूर्णरंभ, परीक्षित शाप, श्री वराह चरित्र, हिरण्याक्षोद्वार,25 अप्रैल श्री सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, पृथु चरित्र, कपिलोपाख्यान, 26 अप्रैल को जड़ भरत चरित्र, श्री प्रहलाद चरित्र, श्री नरसिहावतार,27 अप्रैल गजेंद्र मोक्ष, सागर मंथन, बलि वामन चरित्र श्री कृष्णा जन्मोत्सव,28 अप्रैल श्री कृष्णा बाल लीला, दही माखन चोरी, कंस वध, रूखमणी विवाह,29 अप्रैल जरासंध शिशुपाल वध, सुदामा चरित्र,30 अप्रैल श्री कृष्ण स्वधाम गमन, परीक्षित मोक्ष, पुराण विराम, चढ़ोत्री, 1 मई गीता, तुलसी वर्षा, हवन, देव विसर्जन, प्रसाद वितरण एवम सहस्रधारा होंगे। कथा व्यास नाथाचार्य जी वृंदावन वाले के कृपा पात्र शिष्य बाल व्यास पंडित शैलेंद्रचार्य जी महाराज हैं। यजमान दिल्लूराम साहू श्रीमती दशमत साहू हैं। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ रसपान करने के लिए दूर- दूर से श्रोता समाज पहुंच कर लाभ ले रहे है।