बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर में 11 जवानों की शहादत को नमन किया गया

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 अप्रैल 2023,
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर में नक्सलियों के कायर्ता पूर्वक हमले में जिला पुलिस बल के 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित हो कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। नक्सलियों के इस कायर्तापूर्वक हमले की कड़ी शब्दों में निंदा किया गया तथा भारत माता के वीर सपूतों जोगा सोढ़ी,मुन्ना कड़ती,संतोष तामो,दुलगो मंडावी,लखमूराम मड़कामी,जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, जयराम पोडियाम, जगदीश कोवासी, राजूराम करटम, धनीराम यादव को मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से प्रार्थना किया गया कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष रामधुन साहू,महामंत्री श्रीकांत पाण्डेय,वीरेंद्र गुप्ता,रामकुमार साहू,कोटूमल दादवानी,आशीष मिश्रा,प्रवीण सोनी,जीवन पटेल,विजय दिवान,सुनील सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।