आदर्श ग्राम संगठन सिर्री द्वारा वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम किया गया आयोजन

 
पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।30 मार्च 2023, जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत विकास खण्ड पामगढ़ के ग्राम पंचायत सिर्री में आदर्श ग्राम संगठन द्वारा वार्षिक अधिवेशन गत दिनों आयोजन किया गया। सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी और संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी व भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की तैल चित्र पूजा अर्चना कर वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ग्राम संगठन की विकास और नारी सशक्तिकरण उत्थान व जन व ग्राम हित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा महत्व पूर्ण जानकारी शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में देते हुए लाभ लेने आदर्श ग्राम संगठन के पदाधिकारी को अपील किया गया। जिसमें श्रीमती मीना लहरे अध्यक्ष,सचिव श्रीमती हरिहर लहरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती करूणा लहरे आदर्श ग्राम संगठन के पदाधिकारी गण शामिल हुए।
जिसमें मुख्य अधिकारी इतवार सिंह कंवर एरिया काउंटर, संगीता खरे सीआरपी, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार बर्मइया समन्वयक, चन्द्रकली समन्वयक, नील कंठ पटेल पीआर पी, श्रीमती कल्पना मनोज कुमार लहरे सरपंच ग्राम पंचायत सिर्री, उप सरपंच लता देवी,ममता रात्रे बी ई ओ,सचिव विनय सुल्तानिया,रोहित पटेल, गंगा दिनकर,शांति देवी लहरे, मंजू लता टंडन प्रदेश महिला संगठन सह प्रभारी,गंगोत्री, विमला,नम्रता सहित ग्राम वासी  अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।