ग्राम जशपुर कछार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल

 ग्राम जशपुर कछार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विधायक उत्तरी  जांगड़े हुई शामिल



सारंगढ़/कोसीर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम जशपुर कछार में भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो चला है आज श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा, पूर्व सरपंच गणेश जयसवाल, कांग्रेस नेता गोपाल आदित्य संतोष आदित्य शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम व्यासपीठ को नमन करते हुए आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात उपस्थित भक्तजन को श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना दी और कहा कि बहुत बड़ी खुशी की बात है कि आपके गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई है जिसमें हम सबको शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हुई है भगवान राधा-कृष्ण आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे गांव में धार्मिक आयोजन से सभी एक साथ इकट्ठे होते हैं और खुशी का माहौल रहता है समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए इस धार्मिक मंच से मैं दो शब्द प्रदेश सरकार के बारे में कहना चाहूंगी आप सबको पता है कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सभी वर्ग खुशहाल है और लगातार विकास कार्य हो रहे हैं आप सब ने मुझे विधायक चुना था जिसके कारण सारंगढ़ जिला बना है आगे भी सारंगढ़ में विकास कार्य होंगे इसी तरह आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी व मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर आयोजन परिवार स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।