राजागुरू बालक दास बलिदान दिवस कार्यक्रम रायपुर में शामिल हुए। मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 मार्च 2023,
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी व राजश्री सद्भावना समिति रायपुर के द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित राजागुरु बालकदास बलिदान दिवस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न साटीदार,भंडारी,अखाड़ा दल और समाज के प्रमुखों का सम्मान कर उन्हे समाज एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजकों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान के.पी.खांडे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर,श्रीमती शकुन डहरिया अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति रायपुर, पं.अंजोरदास बंजारे,डॉ.जे.आर.सोनी महासचिव गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर,सुंदर जोगी पार्षद,प्रकाश बंदे सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे समाज प्रमुख वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।