आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 मार्च 2023, जिले रायपुर के आरंग ब्लॉक में राजीव युवा मितान के सदस्यों का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम टाउन हॉल आरंग में आयोजित किया गया। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सम्मिलित हो कर युवाओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शासन की यह महत्वपूर्ण योजना युवाओं के भविष्य निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।