गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 फरवरी 2023, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.अजय उपाध्याय ने संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा गुरू दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित 03 दिवसीय वार्षिक संत समागम विशाल भव्य वार्षिक संत समागम विशाल भव्य मेला में अंतिम दिन तपो भूमि में जोड़ा जैतखाम गुरू गद्दी में मांथा टेक गुरू दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने गुरु गद्दीनशीन गिरौदपुरी धाम मेला समिति के अध्यक्ष गुरू विजय कुमार,कौशल गुरू माता से मुलाक़ात कर उनसे भी आशीर्वाद लिया। साथ में जगतगुरू रूद्र कुमार केबिनेट मंत्री और राजमहंत भुनेश्वर पात्रे, मनीष बंजारे, पहले पदुमन दिवाकर,राजेश्वर भार्गव, डॉ. अमित कुमार मिरी, पंथी गायिका श्रीमती प्रतिमा बारले, प्रताप बंजारे सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत समाज प्रमुख गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।