गिरौदपुरी धाम 3 दिवसीय वार्षिक गुरू दर्शन मेला मंदिर में 5 लाख 03 हजार 365 रुपए की हुआ चढ़ोत्री

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 फरवरी 2023, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा की की जन्म कर्म तपो महिमा गुरू दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 03 दिवसीय 24 से 27 फरवरी तक चले संत समागम विशाल गुरु दर्शन मेले में संत गुरु घासीदास बाबा जी महिमा दर्शन भूमि की दर्शन करने लाखों से अधिक संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों गण छत्तीसगढ़ प्रदेश और अन्य प्रांत के विभिन्न स्थानों से पहुंच कर गुरू गद्दी जोड़ा जैतखाम में मांथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस बार गुरू दर्शन मेला आने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के द्वारा मंदिरों में रखे दान पेटी में 5 लाख 03 हजार 365 रुपए की चढ़ौत्री हुए हैं। गिरौदपुरी धाम मेला की अंतिम दिन तपो भूमि गिरौदपुरी धाम के जोड़ा जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया गया और मेले की समापन की घोषणा गुरू गद्दी आसीन गुरू विजय कुमार, गुरू रूद्र कुमार केबिनेट मंत्री गुरू कौशल माता के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी स्थानों में रखे दान पेटी को मेला प्रांगण मुख्य मंच में एकत्र कर राशि की गिनती गणना दलों द्वारा राज राजेश्वरी गुरु माता कौशल,गुरु दीदी प्रियंका एवं राजमहंतों संत समाज प्रमुख के उपस्थिति में देर रात तक दान पेटी की रूपए की गिनती की गई।
         गिरौदपुरी मेला समापन बाद में
तपो भूमि गिरौदपुरी धाम में मेला कमेटी के अध्यक्ष गुरु गद्दी नशीन गुरु विजय कुमार एवं कलेक्टर रजत बंसल के दिशा निर्देशन में एवं सदस्यों के सहयोग से शांतिमय वातावरण के साथ मेला सम्पन्न हुआ। मेला समाप्ति के बाद इस वर्ष भी विभिन्न आस्था एवं दर्शनीय स्थल मुख्य मंदिर,शेर मंदिर,चरणकुंड,अमृतकुंड,छाता पहाड़, पंचकुंडी,जन्म स्थली, कुटुम्बमीनार से ऊंचा जैतखाम, सफुरा माता मठ मंदिर,शेर पंजा,गौ माता जीवन दान स्थल,मेला पंडाल आदि स्थानों में रखे दान पेटियां प्रशासनिक व्यवस्था के तहत शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की अभिरक्षा में 3 दिनों तक रखा गया था, जिसे मेला समाप्ति के बाद रात्रिकाल में मेला प्रभारी अनुविभागी अधिकारी राजस्व कसडोल भूपेन्द्र अग्रवाल एवं गिरौदपुरी अनुविभाग रामरतन दुबे, टुण्ड्रा तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी,विवेक पटेल तहसीलदार
कसडोल,अनिरूद्ध मिश्रा तहसीलदार सोनाखान, राजस्व निरीक्षक ईस्माइल खान, पटवारी दरस साहू,कृष्ण कुमार मिरी ,भरत वर्मा, होलिका कैवर्त,खिलेश्वर पुरेना, रामकुमार रात्रे,सुनिल खांडेकर,ओ पी भारद्वाज, रीतेश मिश्रा, चैतन्य दिवेदी, पुलिस प्रशासन,जनपद पंचायत, जल संशाधन आदि विभागों की गरिमामय उपस्थिति में दान पेटी की गिनती की गई। जिसमें कुल चढ़ौत्री की राशि 5 लाख 3 हजार 365 रुपए प्राप्त हुए। 
उक्त धन राशि मेला कमेटी के बचत खातें में जमा किया जाएगा।