गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 फरवरी 2023,
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के जन्म कर्म एवं तपो महिमा परम पावन भूमि गिरौदपुरी धाम में 24 से 26 फरवरी तक वार्षिक भव्य विशाल गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। गुरु वंशज जगतगुरु विजय कुमार, जगतगुरु रुद्र कुमार केबिनेट मंत्री छग शासन एवं गुरु माता कौशल माता मेला में उपस्थित हो कर संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। गिरौदपुरी धाम मेला कमेटी के अध्यक्ष गुरु विजय कुमार के निर्देशन में मेला कमेटी सचिव कलेक्टर बलौदा बाजार द्वारा मेला की व्यवस्था एवं संचालन किया जायेगा। प्रथम दिन गुरु परिवार के द्वारा विधि विधान से गुरु गद्दी जोड़ा जैतखाम का पूजा - अर्चना कर मेला का शुभारंभ किया जायेगा। गुरु रुद्र कुमार द्वारा जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया जायेगा। मेला के दौरान रात-दिन मेला प्रांगण गुरू निवास के पास मंच पर सतनाम भजन के माध्यम से सतनाम संदेश उपदेश को गीत संगीत प्रवचन गायन कर प्रचार प्रसार किया जायेगा। द्वितीय दिवस जगत गुरु रुद्र कुमार, राजमंहत एवं संतों की उपस्थिति में कुतुबमीनार से ऊंचे विश्व प्रसिद्ध जैतखाम में सफेद ध्वज पालो चढ़ाया जायेगा। गुरु वंशज गुरु बालदास, गुरु सतखोजन दास, गुरु खुशवंत, भण्डारपुरी धाम गुरु मुक्ति दास, गुरु आसमदास खपरीपुरी धाम सहित सभी गुरु वंशज संत बाबा गुरु घासीदास के जन्म एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम पहुंच कर मुख्य मंदिर गुरु गद्दी में पूजा - अर्चना कर मत्था टेक आशीर्वाद लेंगे। प्रगतिशील छग सतनामी समाज संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष एवं बलौदा बाजार जिला निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक मोहन बंजारे एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी बबलू त्रिवेन्द्र ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास के नाम से बलौदा बाजार जिला का नामकरण कराने प्रगतिशील छग सतनामी समाज के बैनर तले तीन दिवसीय मेला में विभिन्न स्थलों पर सेल्फी जोन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। पश्चात् कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।