छत्तीसगढ़ विधानसभा आस पास क्षेत्र में बजट सत्र 1 मार्च से रहेगा धारा 144 लागू

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 फरवरी 2023, छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 16 वां सत्र 1 मार्च से 24 मार्च 2023 तक निर्धारित किया गया है। 
इस दौरान ज्ञान गंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाईंट तक, अवंतिबाई चौक से व्ही. आई.पी. तिराहा - जीरो प्वाईंट तक, बरोदा चौक से जीरो प्वाईंट तक तथा कचना मोड से धनेली मोड तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगा।
कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि विधानसभा भवन में शासकीय कार्य सुचारू रूप से शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र में सभा,समारोह, प्रदर्शन,जुलूस एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिये 1 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।