अहिवारा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 जनवरी 2023, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बानबरद में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मां परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में रूद्र कुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग छत्तीसढ़ शासन शामिल हुए। ग्रामीण जनों जन प्रतिनिधियों व समाज जनों के द्वारा केबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार का पुष्प हार माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद जन समूह को संबोधित किया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार के द्वारा बानबरद में संचालित दो स्कूलों में छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर का लोकार्पण किया और समाज जनों की मांग अनुरूप सामाजिक भवन निर्माण विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृति करने की घोषणा की।