ठाकुरपाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

 ठाकुरपाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा  में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े 

सारंगढ़/कोसीर।साकेत वासी स्व0श्री रुद्रप्रताप सिंह वर्मा जी पावन स्मृति में श्री मोहन गौशाला ठाकुरपाली (गोड़म)में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक शामिल होकर व्यासपीठ को नमन कर कथा व्यास श्रद्धये गुरु कुमार त्रिपाठी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आरती में शामिल हुई समस्त क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर आयोजन समिति व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।