सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 दिसंबर 2022, क्रिसमस डे के अवसर पर ग्राम धौराभाठा में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
उन्होंने ने सीसी रोड व नाली निर्माण विकास कार्यों का पूजा अर्चना कर भूमिपुजन किया। ग्राम पंचायत धौराभाठा (घों) के आश्रित ग्राम साजापाली में सीसी रोड निर्माण हेतू 5 लाख का घोषणा किया।
संत यीशु मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस डे के अवसर पर उपस्थित जन समूह और क्षेत्र व ग्राम वासियों को हार्दिक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा प्रभू यीशु मसीह आप सभी की मनोकामनाएँ पुर्ण करें। कार्यक्रम में सभी संत यीशु मसीह के विश्वासी परिवार सहित जन प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सैंकड़ो के संख्या में शामिल रहे थे।