बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 दिसंबर 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव से नारी सशक्तिकरण महिला स्व सहायता समूह परसाडीह के द्वारा अपने समिति की विकास में अनुदान राशि स्वीकृति करने और गांव में नारी सशक्तिकरण के प्रतीक छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी की नव निर्मित प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य विधायक एवं संसदीय सचिव की अनुशंसा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृति कार्यों को लोकार्पण करने आग्रह किया गया।
साथ ही सामाजिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन पास नव निर्मित सामुदायिक भवन, नवीन जोड़ा जैतखाम एवं सौंदर्यीकरण,पुलिया निर्माण विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव विधान सभा क्षेत्र कार्यालय की व्यवस्था हेतु संपादक श्रवण कुमार, सलाहकार संपादक सुंदर लाल के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर शीघ्र पेय जल हेतु वहां बोर खनन कराएं जाने स्वीकृति प्रदान श्री राय द्वारा किया गया। इस दौरान संवाददाता मनोज कुमार जांगड़े, मोहन लाल जांगड़े उप सरपंच और नारी सशक्तिकरण महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारी गण अध्यक्ष श्रीमती अंजू लहरे,सचिव श्रीमती गीता बाई जांगड़े, सदस्य गण श्रीमती सावित्री बाई खूंटे, श्रीमती मालती घृतलहरे,श्रीमती पूनम मतवाले, श्रीमती बुटाना बाई जांगड़े, श्रीमती पुष्पा बाई लहरे, श्रीमती उषा मतवाले, श्रीमती गीता बाई लहरे,श्रीमती बैजन्ती बाई जांगड़े, श्रीमती रूपा बाई खूंटे, श्रीमती कलश बाई लहरे ने विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के गृह ग्राम निवास कार्यालय बालपुर पहुंच कर सौजन्य मुलाकात कर अपनी बात रखी। जिसको गंभीरता से लेते हुए उनके समिति की विकास के लिए चंद्रदेव प्रसाद राय ने सहमति दी। सभी लोगों ने श्री राय के कार्यों से प्रभावित हो उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।