संत गुरू घासीदास जयंती महोत्सव ग्राम कौवाताल में शामिल हुए डॉ.ब्रम्हानंद मार्कण्डेय


गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 दिसंबर 2022, ग्राम कौवाताल (गिरौदपुरी) विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में त्रिदिवसीय गुरु पर्व माह दिसम्बर में परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर प्रो.डॉ.ब्रम्हानंद मार्कण्डेय को
ग्राम वासियों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उसके बाद उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के बताए सत मार्ग पर चलने की सभी से अनुरोध किया गया। बाबा जी व जोड़ा जैतखाम में माथा टेक कर मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना किया गया एवं जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी के अध्यक्ष डमरू लाल दिवाकर सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों और ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।