रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 दिसंबर 2022,
रायपुर शहर में 12 से 14 जनवरी तक होने वाले छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव की तैयारियां अब जोर पकड़ रही है। युवा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम सांइस कॉलेेज मैदान पर होंगे। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक लेकर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की और तैयारियों के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल्स की संख्या को देखते हुए आवास,भोजन एवं परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था करने कहा। राज्य युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक लोक गीत, नृत्य, खेल और छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लोग उठा सकेंगे। इसके लिए सी.एस.आई.डी को पर्याप्त रूप से स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में एस.एस.पी प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ आकाश छिकारा सहित आयोजन समिति के अन्य अधिकारी भी मौजुद रहे।
बैठक में कलेक्टर ने महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था के लिए रायपुर शहर के विभिन्न भवनों, होटलों अन्य विश्राम गृहों में कमरों की उपलब्धता के साथ अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने चयनित आवास स्थलों में महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को ठहराने पर भी अधिकारियों के साथ गहण चर्चा की। कलेक्टर ने इन भवनों में बिजली पानी, गद्दा, तकिया, चादर, कंबल सहित अन्य व्यवस्थाओें का भी संख्यात्मक अनुमान लगाकर समय पर इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागियों की भोजन, नाश्ता और पेयजल की व्यवस्था के लिए भी जरूरी कार्रवाई समय पर करने को कहा। डॉ भुरे ने आवास स्थलों से आयोजन स्थलों तक प्रतिभागियों लाने ले जाने के लिए वाहन और इंधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, गार्बेज निष्पादन और चलित शौचालयों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम परिसर सहित सभी आयोजन स्थलों पर अग्निशमन यंत्रो और फायर ब्रिगेड की भी तैनाती करने को कहा। सभी आयोजन स्थलों पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्थाई क्लिनिक, फर्स्ट एड किट, ग्लूकोज और ओ.आर.एस सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। उन्होंने कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों को मेट पर कराने के निर्देश भी दिए।
" 38 विधाओं में ढाई हजार से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल"
छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का 12 से 14 जनवरी 2023 तक रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वृहद आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव में लगभग ढाई हजार महिला एवं पुरूष युवा कलाकार, प्रतिभागी एवं ऑफिशियल्स भाग लेंगे। इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 38 विधाओं में 18 से 40 वर्ष आयु और 40 वर्ष से अधिक आयु के दो वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। युवा महोत्सव में प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ की परंपरागत गीत, नृत्य, खेलों और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को शामिल किया गया है। युवा उत्सव में सांस्कृतिक विधाओं में हिंदुस्तानी-कर्नाटक शैली में शास्त्रीय गायन, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार का वादन, शास्त्रीय नृत्य-मणिपुरी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कूचीपूड़ी के साथ-साथ पारंपरिक सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचा के रंग देखने को मिलेंगे। इसके अलावा पारंपरिक खेलों में फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़-चाल, रॉक बैंड (राज्य स्तर पर) के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति को उजागर करने के लिए पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारंपरिक एवं आदिवासी शैली से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।