आर0सी0सी0 क्रिकेट क्लब रेडा द्वारा आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत ...
गोल्डी कुमार लहरे की रिपोर्ट
कोसीर।आर0सी0सी क्रिकेट क्लब रेड़ा के तत्वावधान में आयोजित एंजेल्स कप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस ,विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि श्रीमती विलास तिहारू सारथी जिला पंचायत सदस्य,महेंद्र गुप्ता जिला समन्वयक युवा मितान क्लब,जनपद सदस्य पिंकी शंकर चौहान ,अनिता घनश्याम साहू सरपंच,मीरा धरम जोल्हे पूर्व जिला पंचायत सदस्य,अविनाश जयसवाल (एंजल स्पोर्ट्स),देवेंद्र रात्रे मंडल अध्यक्ष,धरम जोल्हे ,जितेंद्र पुराईन,प्रकाश तिवारी ,गणेश राम सिदार , लक्ष्मण यादव , सेतराम भारद्वाज,लक्ष्मण पुराईन , विमल यादव , चंद्र शेखर वर्मा जी,संतोष साहू ,मुरली वर्मा मनी वर्मा, की गरिमामय उपस्थिति में आज का फाइनल मुकाबला घिवरा व लिटाईपाली के बीच खेला गया सर्वप्रथम अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर मैदान के चारों तरफ उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया तत्पश्चात आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया इस बीच क्रिकेट मुकाबला जारी रहा और अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए फाइनल मुकाबले में घिवरा के टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की व द्वितीय स्थान पर लिटाई पाली रहे तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज ने संबोधित कर दोनों टीमों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इसी कड़ी में विधायक उतरी जांगड़े ने उपस्थित दर्शकों व आयोजन समिति को बधाई देते हुए आत्मीय स्वागत के लिए आभार प्रकट की और दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया इसी तरह आगे खेलते रहे और अपने अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें आप सबको मैं बताना चाहूंगी कि क्रिकेट के साथ-साथ आप सब छत्तीसगढ़िया खेल में भी भाग ले और छत्तीसगढ़ के खेलों को आगे बढ़ाएं हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया है जिसका आप सबको लाभ उठाना है तत्पश्चात विजयी टीमों को नगद व शील्ड से अतिथियों ने पुरस्कृत किया के इस अवसर पर आयोजक RCC क्रिकेट क्लब रेड़ा से लाला यादव, नरेश साहू,राकेश पंकज,हरिशंकर,मोंटी,गौतम,जग्गा,अजय भारद्वाज,परितोष,रितेश मेहर,शिवम पंकज, साईमंड,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य जन बड़ी संख्या में दर्शकगण व खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।