आरंग ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 1 नवंबर 2022,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अमसेना प.क्र.662 धान खरीदी का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहन लाल साहू अध्यक्ष द्वारा किया गया। मोहन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो महीने तक चलने वाले सबसे बड़े समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के त्यौहार का महाअभियान आज से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि किसानों का समय से भुगतान किया जाए, खरीद केंद्र में किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार किसानों के हित की रक्षा संवर्द्धन के लिए समर्पित है। शुभारंभ के मौके पर बतौर अतिथि भोजराम ढीढी,विजय ढीढी,मनोज जोशी,आनंद,राजू साहू, दुष्यंत, पंचू राम साहू,सोन चंद,गोपाल साहू प्रभारी समिति पर्यवेक्षक,अशोक साहू,बिरेंद्र साहू,कृष्णा सिन्हा राजपूत, रामायण सिन्हा राजपूत,महेश गायकवाड,इतवार सिंह राजपूत,प्रमोद सिंहा राजपूत,चुम्मन लाल साहू,चैतराम, बल्लू,मोहन,आनंद, ओम जोशी,छोटू,परमानंद, तेजस्वी, लकी,जयसिंह, भानु,संदीप,परमेश्वर,लुकेश,भैया राम ओम प्रकाश,हरजीत प्रदुम आदि ग्रामीण जनों सहित किसान और समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे थे।