खाद्य मंत्री श्री भगत ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

   सरगुजा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 अक्टूबर 2022,
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिले के अंतर्गत हाई स्कूल ग्रांउण्ड बंदना में आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलाम्पिक में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जोन स्तरीय प्रतिस्पर्धा में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत कोट,बन्दना,उड़मकेला व काराबेल की टीम शामिल हुई जिसमें कबड्डी, खो-खो,100 मीटर लंबी दौड़ इत्यादि खेल में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद सोनी, जनपद सदस्य ल रोहिदास पैकरा,पूर्व जनपद अध्यक्ष कृष्ण मनोहर पैकरा सबल दास सोनवानी,सरपंच कार्तिक राम,सरपंच श्रीमती फिलोमिना मिंज, सरपंच श्रीमती फुलसीता मिंज, सरपंच श्रीमती पवित्रा पैकरा, नोडल अधिकारी अभिजीत बख्शी सहायक नोडल अधिकारी बनवारी राम भगत, स्कूल के समस्त शिक्षक गण राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लक्की सोनी एवं बड़ी  संख्या में कर्मा नर्तक दल,छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।