कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय - सीमा की बैठक गंभीर कुपोषित बच्चे और एनीमिक महिलाओं के लिए कार्ड बनाकर नियमित कराएं स्वास्थ्य जांच - कलेक्टर


   जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 सितंबर 2022, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गत दिनों कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में सभी विभागों के कामकाज और शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनहित की योजनाओं और कार्यक्रमों में सजगता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी की अंतिम सूची का प्रकाशन एक अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर जिले के किसान संबंधित तहसील कार्यालयों में 1 से 10 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। कलेक्टर ने गिरदावरी के अंतिम सूची के प्रकाशन का गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार और कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं को कुपोषण से दूर करने के लिए उनका नाम सहित कार्ड बनाकर नियमित स्वास्थ्य जांच कराते हुए कार्ड में स्वास्थ्य जांच की तारीख भी उल्लेखित करने के निर्देश दिए हैं। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में 6 चरणों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है।जिसमें खेलों का शुभारंभ जिलों में 6 अक्टूबर से राजीव युवा मितान क्लब स्तर से किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के लिए जगह चिन्हांकित करने तथा व्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कुछ शिक्षक जिनका मतदान के कार्यों के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है, वे इस कार्य का बहाना लेकर पूरा दिन स्कूलों से गायब रहते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखने तथा जो शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते या किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतते हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के एजेंडे पर भी बिंदुवार अधिकारियों से जानकारी ली और एजेंडे से जुड़ी सभी अद्यतन जानकारियां जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग, कृष्ण कुंज, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धन्वन्तरी योजना, आत्मनांद स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद और भरें पदों की संख्या, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली तथा जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में सक्ती कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी श्री सौरभ सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी,अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।