💥🇮🇳 *खाकी के रंग-स्कूल के संग एवं हमर बेटी-हमर मान* 🇮🇳💥
💥 *चौकी भंवरपुर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया आयोजन*💥
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमान भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में *खाकी के रंग-स्कूल के संग एवं हमर बेटी - हमर मान अभियान* के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों उनके विधिक अधिकारों एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.09.22 को चौकी भंवरपुर क्षेत्र के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में खाकी के रंग-स्कूल के संग एवं हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को यातायात नियम, नशे से दूर रहने, पॉक्सो एक्ट, सायबर से होने वाले अपराध, बैंक फ़्रॉड ,*अभिव्यक्ति एप्प*, बच्चों पर होने वाले अपराध, *गुड टच बैड टच* , छेड़खानी, यौन शोषण, *सोसिअल मीडिया क्राइम से बचाव और उनके अधिकारों* की जानकारी दी गई। किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर या उनके साथ हो रहे किसी प्रकार के अपराध की पुलिस को सूचना देने चौकी का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता की जानकारी देते हुए शासन एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद की महिलाओ एवं बच्चों के प्रति चलाये जा रहे अभियान/योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी भंवरपुर उप निरीक्षक योगेश कुमार सोनी, आरक्षक यूचन्द बंशे, जैलेंद्र देवांगन , म.आर. जंबू पटेल ,प्राचार्य फागू लाल बरिहा, वरिष्ठ व्याख्याता विजेंद्र सिंह सिदार, खिरमय सिंह चौहान ,रोहित शर्मा,श्रीमती ज्योति दास एवं स्कूल की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।