डोंगरगढ़ विधायक कार्यालय में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भुनेश्वर बघेल हुए शामिल


डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 सितंबर 2022,
भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के निवास कार्यालय में गत दिनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में उन्होंने अपनी विचार रखे कि पार्टी की मजबूती सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।
 इसमें उपस्थित विभिन्न स्थानों से पहुंचे पदाधिकारियों कार्यकताओं द्वारा अपने स्तर पर सार्थक प्रयास को साझा करते हुए पार्टी संगठन की गति को आगे बढ़ाने पर एक जुटता होने की बात पर जोर दिया गया।
 इस दौरान विधायक सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे सभी पदाधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।