ब्रेकिंग न्यूज़ -बिलासपुर रोड मुंगेली में एम्बुलेंस और मोटरसाइकिल में दर्दनाक भिड़ंत,मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर


अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / घटनास्थल में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे  की घटना, टेढाधोरा निवासी का मरीज महिमा हॉस्पिटल में भर्ती था,जिसे  बिलासपुर के लिए रेफर किया था, वही  बिलासपुर के  वंदना हॉस्पिटल ले जाते वक्त नया तहसील कार्यालय बिलासपुर रोड मुंगेली में एम्बुलेंस और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गए जहां मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर है,बताया जा रहा है मोटरसाइकिल सवार तहसील कार्यालय मुंगेली में कार्यरत है।