नवागांव (टे) सेवा समिति के द्वारा शक्ति माई मुंगेली में जस सेवा सम्पन्न,कहा जस सेवा करने का मिला सौभाग्य

अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / मुंगेली के चर्चित मंदिर, शक्ति माई में नवरात्रि लगते ही श्रद्धालु अधिक संख्या में पहुचते है,जहां देवी दुर्गा का पूजा अर्चना की जाती है,तो वही नवरात्र में जस सेवा करते है, क्षेत्र के दुर्गा पूजा में सक्रिय समितियों को जस सेवा करने का अवसर मिलता है, जस गीत के माध्यम से देवी दुर्गा का सेवा करते है,जयराम साहू के अगवाई में आज बहु प्रतिष्ठित ग्राम पंचायत  नवागांव (टे) सेवा समिति ने कहा शक्ति माई मुंगेली के मंदिर में जस सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, किस्मत वाले को मिलता है यहां सेवा करने का अवसर,जिसमें मुंजन साहू,जुठेल साहू,श्रवण साहू,रेखचन्द साहू,स्वरूप साहू मुरली साहू, कृष्णा साहू, कामता साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।