सरपंच सचिव खिलाफ उप सरपंच ने खोला मोर्चा संसदीय सचिव ने एसडीएम सीईओ को कार्यवाही करने दिए निर्देश

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 26 अगस्त 2022,
 चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छ.ग.शासन ने ग्रा.पं.परसाडीह सरपंच सचिव के अनियमितता से जनहित कार्य प्रभावित होने पर एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को जांच कर शख्त कार्यवाही करने दिए निर्देश।
मोहन लाल जांगड़े उप सरपंच ने ग्रा.पं.परसाडीह के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर और सचिव मयाधर बरिहा द्वारा ग्राम पंचायत के विकास में भ्रष्टाचार की जांच करवाई करने पत्र प्रेषित किया गया जिसे संसदीय सचिव ने गंभीरता से लिया। उप सरपंच ने बताया है कि सरपंच सचिव द्वारा ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की बैठक नहीं लिया जाना। किसी भी आय व्याय की जानकारी नहीं दिया जाना। 15 वें वित्त राशि का 2020 से 2022 तक कोई जानकारी न देकर मनमाने ढंग से दुरूपयोग करना।करोना काल में प्रवासी मजदूरों के नाम पर कम खर्च कर अधिक राशियों का फर्जी ढंग से दुरूपयोग किया जाना। ग्राम पंचायत द्वारा मछली पालन करने ठेका में दिए तालाब की आय को सरपंच द्वारा गमन किया जाना। शासन प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा ग्राम पंचायत में आए राशियों को बिना प्रस्ताव किए सरपंच सचिव द्वारा मिलीभगत कर दुरूपयोग जाना।
 मनरेगा योजना अंतर्गत हुए कार्यों में अपने निजी रिस्तेदारो का मास्टर रोल में फर्जी नाम दर्ज कर शासन प्रशासन की राशियों का दुरूपयोग किया जाना।
शासकीय जीर्णोद्धार भवन को तोड कर उसमें का पुराने पत्थर सरिया को नवीन निर्माण कार्यों में दुरोपयोग किया जाना। सार्वजनिक स्थलों गली मुहल्ले नालियों की साफ सफाई के नाम से खानापूर्ति किया जाना।
पानी निकासी नहीं होने से अस्वच्छता फैले हैं। 
ग्राम पंचायत भवन में एचपी, इंडेन गैस एजेंसी गोडाउन च्वाइस सेंटर संचालित सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा किए जा रहे हैं। ग्राम विकास जनहित कार्यों में अनियमितता बरती जाने से ग्राम विकास कार्य प्रभावित हो होना बताएं गए हैं। परसाडीह के सरपंच सचिव की उक्त अनियमितता बरती जाने पर जांच करा सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है।