रक्तदान महादान अनेकों जरूरत मंद को मिलते जीवन दान को प्राथमिकता देते संपादक श्रवण कुमार ने की रक्त दान

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 27 अगस्त 2022,
श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर ने आज 27 अगस्त को 150 किलो मीटर दूरी बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र जिला बलौदा बाजार के भ्रमण के दौरान पीड़ित के परिजनों के अवगत कराते ही तत्काल रामकृष्ण केयर हस्पताल रायपुर पहुंच कर जरूरत मंद एडमिट मरीज श्रीमती पूर्णिमा धरम जांगड़े ग्राम कैथा तहसील जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा निवासी को रक्त दान किया। संपादक श्रवण कुमार ने बताया कि हमेशा रक्त दान महादान को महत्व देना चाहिए। इस पहल में उन्होंने प्राथमिकता देते हुए 4 बार रक्त दान कर  लोगों को जरूरत मंद की सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने की अपील किया।