छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 30 अगस्त 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर सौजन्य मुलाकात किया। उन्होंने नवीन ज़िला सारंगढ -बिलाईगढ़ के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा किया। श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल आगामी 03/09/2022 को नवीन ज़िला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ पहुँच कर विधिवत उद्घाटन करेंगे।
हम ज़िले वासियों का वर्षों पुरानी माँग साकार होगी।
नवीन ज़िला उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायज़ा लेने चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव सारंगढ़ पहुंच कर वहां की व्यवस्था गतिविधियों की जानकारी लेंगे। श्री राय सारंगढ़ के स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से रेस्ट हाऊस में चर्चा कर तैयारी के संबंध में रूप रेखा तैयार करेंगे। श्री राय ने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल इलेक्ट्रानिक प्रिंट मीडिया में प्रकशित संदेश को ही सूचना मान कर उपस्थित रहने को कहा गया है।