
छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 30 अगस्त 2022, छत्तीसगढ लोक कल्याण एवं परिवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में रिक्त दंत शल्य चिकित्सक के पद हेतु संघ लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में ग्राम कोसमडीह डॉ. नीलम डहरिया ने प्रदेश में 10 वा स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र एंव परिवार का गौरव बढ़ाया है। डॉ.नीलम ने अपना स्नातक की उपाधि शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर से किया है। इनके पिता बी.आर. डहरिया रिटायर्ड अनुभागीय आधिकारी,भाई डॉ.यशवंत डहरिया पशु खंड चिकित्सा प्रभारी मस्तुरी वही पति राज जांगड़े गुगल कम्पनी बैंगलोर में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।