
जिले बिलासपुर के जनपद पंचायत मस्तुरी के सीईओ कुमार सिंह लहरे बे संकुल केंद्र टिकारी के अंतर्गत अलग - अलग स्कूलों में जा कर मध्यान भोजन, गणवेश व पुस्तक वितरण संबंध में शिक्षको से विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया। स्कूली बच्चों के खेलकूद शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों पर जोर देने के लिए उन्होंने कहा वही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल टिकारी में बच्चों का क्लास लेकर सफलता के गुर बताएं।
आज और भविष्य में उनकी शिक्षा कैसे कैरियर निर्माण में उपयोगी साबित होगा उन्हे उदाहरण दे कर बताया। साथ ही स्कूलों में वृक्षारोपण,गणवेश,पुस्तक वितरण किया गया।
