छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 1 जून 2022,
किसान से रिश्वत मांगने वाले पटवारी देवेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पामगढ़ तहसीलदार के लिखित आवेदन पर पटवारी के खिलाफ अपराध क्रमांक 244/22 धारा 384 भादवी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
दरसअल ये पूरा मामला जिला जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ के ग्राम कोडाभाट का है जहां पटवारी देवेंद्र साहू पदस्थ थे। उनके द्वारा एक किसान से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम पामगढ़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गत दिनों 30 मई को पटवारी को सस्पेंड कर दिया था। वहीं इस मामले में अब नायाब तहसीलदार के लिखित आवेदन के बाद जांजगीर चांपा पुलिस ने पटवारी देवेंद्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।