इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय परिसर में निःशुल्क आन्तरिक बस सेवा प्रारंभ हो चुकी है।
निःशुल्क बस सेवा के तहत कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पुराने कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय से कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मध्य कार्यालयीन समय में चार फेरों में बस सेवा संचालित की जाएगी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य आनंद मिश्रा,बोधराम कंवर,श्रीमती वल्लरी चन्द्राकर एवं कुलपति डॉ.गिरीश चंदेल ने हरी झण्डी दिखाकर आन्तरिक बस सेवा की शुरूआत की।
प्रबंध मण्डल सदस्यों एवं कुलपति डॉ.चंदेल ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, अधिष्ठाताओं एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बस की सवारी कर आन्तरिक बस सेवा सुविधा का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम जोरा एवं लभांड़ी में लगभग तीन किलोमीटर लम्बाई में स्थित है।
400 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में विस्तृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कृषि महाविद्यालय,कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय,खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,विभिन्न छात्रावासों,औषधालय,विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तथा अन्य कार्यालयों के मध्य काफी दूरी होने के कारण विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को यहां आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। विश्वविद्यालय परिसर में आन्तरिक बस सेवा प्रारंभ होने से विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।