अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिले - अध्यक्ष श्री छाबड़ा

    छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 27 मई 2022,
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक,आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने जिलाधिकारियों को शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न संचालित योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा तभी इन योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होंने खासकर राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सुकन्या समृद्धि,स्मार्ट कार्ड, प्रेरणा योजना,राशन कार्ड, पूरक पोषक आहार सहित अन्य योजनाओं पर जिले हो रही गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक शुरू होने से पहले कलेक्टर सौरभ कुमार ने अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य हफीज खान,अनिल जैन,सचिव एमआर खान,जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिकृष्णा जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।