गत दिनों ग्राम पंचायत कोहरौद के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मंडल को जांजगीर चांपा लोक सभा क्षेत्र सांसद गुहाराम अजगल्ले ने पिछले दिनों चरपोटा पुलिया से कोहरौद पहुंच मार्ग रोड निर्माण के लिए चिरपोटा 1,कोहरौद कारी क्षेत्र के लोगों से रोड निर्माण का आश्वासन दिया था। कोहरौद - चिरपोटा रोड बहुत ही जर्जर होने की वजह से मार्च 2022 को अमेठी से विवाह कार्यक्रम से वापस लौट रहे टेक्टर कौहरौद मेन रोड जर्जर के कारण पलट गई थी जिससे दो व्यक्ति की मौत हो गई थी।
बारिश के मौसम में रोड जर्जर होने के कारण कोहरौद, जामडीह क्षेत्र वासी मेन रोड लवन - बलौदाबाजार पहुंचने में काफी परेशानी होती है और पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी बरसात में आवागमन करने में बहुत परेशानी होती है। इन सब परेशानियों को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने सांसद गुहा राम अजगल्ले से मुलाकात करके उनसे तत्काल बनवाने के लिए आग्रह किया गया। इस दौरान सौजन्य मुलाकात करने वाले में विशेष रुप से सोसायटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष पूर्व जनपद प्रतिनिधि पंच दास मानिकपुरी, हंस राम रजक,रेवा राम साहू, मनोज मारकंडे, राम कृपाल वर्मा, ईश्वर पटेल उपस्थित रहे थे।