विकास कार्यों के बकाया राशि भुगतान नहीं मिलने से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में समर्थन देने पहुंचे : अशवंत तुषार साहू

   छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 27 मई 2022,
निर्माण कार्य का राशि भुगतान नहीं होने पर  अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठे ग्राम सोरिद के पूर्व सरपंच ईश्वर प्रसाद ध्रुव के तीसरे दिन धरना स्थल पर समर्थन देने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू पहुंचे।  
7 साल पहले पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों का अब तक भुगतान नहीं मिलने के परेशान पूर्व सरपंच और उसका परिवार जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहे ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि 2010 से 2015 के दौरान गांव में कराए गए विकास कार्य की राशि उन्हें अभी तक अप्राप्त हैं जिस कारण कई बार दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं। जनपद पंचायत से उन्हें पता चला कि तत्कालीन सरपंच और सचिव ने राशि का आहरण कर लिया है। 
लेकिन उन्हें अभी तक राशि नहीं मिली है।
किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा जब तक आपको विकास कार्यों के बकाया राशि भुगतान न मिल जाए तब तक हम इस लड़ाई में आपके सहयोग करते रहेंगे।