जन चौपाल भेंट मुलाकात में रानीगढ़ पहुंचे विधायक चंद्रदेव राय

       छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 26 मई 2022,
 जन चौपाल भेंट मुलाकात के अंतर्गत तुंहर सरकार, तुंहर विधायक, तुंहर द्वार- गांव चलो अभियान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत छुईहा के ग्राम रानीगढ़ पहुंचे बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय।      उनके गांव पहुंचते ही आतिश बाजी के साथ फूल माला पहना कर जोशीला स्वागत किया गया।
 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चन्द्रदेव प्रसाद राय ने कहा गरीबों के लिए सरकार अनेक योजना चला रही है, जिसका लाभ हर गरीब बेसहारा लोगों को मिलना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि आपके गांव में नल जल योजना के तहत एक करोड़ रुपए से अधिक की पानी टंकी पास हो गया है,गांव के हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। अनेक लोगों ने अपनी - अपनी समस्या बताई, जिसमें प्रमुख रूप से गांव में उचित मूल्य की दुकान,गांव के कुंजीपखरा से बसना रोड तक सड़क निर्माण,जिसे विधायक श्री राय ने समाधान करने का आश्वासन दिया। अंत में गांव में एक हेण्ड पम्प लगवाने का घोषणा कर 
पी एच ई विभाग के अधिकारी को लगवाने लगाने के लिए बोल गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिलाईगढ़ एस.डी. एम.के.एल.सोरी,तहसीलदार श्रीमती नमिता मारकोले, पुनिराम साहू,चन्द्रेश साहू, इतवारी साहू, अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन,पत्रकार एवं ग्राम पंचायत छुईहा के सरपंच हरिबंश कुमार टण्डन,उप सरपंच चन्दन सिंह ठाकुर,सचिव राकेश साहू,पंच श्रीमती उत्तरी देवी नागेश,श्याम लाल साहू,कार्तिक राम बंजारे, ओमप्रकाश बर्मन,शुशीला मोहना,सूरज बाई रात्रे,ललिता टण्डन,गौरी देवी,तीज राम भानु,अंजनी साहू,सुरीत राम चेलक,शिद्धि बाई केंवट,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका,मितानीन,श्रीमती रुबीना टण्डन, श्रीमती रुसबई जांगड़े,श्रीमती लक्ष्मीक्रान्ति, ऊर्जस्वी जांगड़े,राजेंद्र कुमार टण्डन,चन्द्र शेखर रात्रे,दुजराम साहू,आपुर बंजारे एवं पत्रकार राजकुमार जांगड़े सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे।