जि.पं.सीईओ ने बलौदा गौठान में निर्माण कार्यों एवं समूह की गतिविधियों का लिया जायजा

        संत कुमार धैर्य संवाददाता 
छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर-चांपा। 28 मई 2022, 
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बलौदा विकास खण्ड के चारपारा,महुदा (ब), नवगवा एवं जाटा गौठान का निरीक्षण किया।
 इस दौरान उन्होंने गौठान में प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही गौठान में मूलभूत पानी,चारा एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुररूत करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्रीमति नेहा सिंह सहित गोठान समिति सदस्य,सरपंच,सचिव उपस्थित थे। 
जि.पं.सीईओ ने बलौदा विकास खण्ड की गौठान में मुर्गी पालन केन्द्र,बकरी पालन केन्द्र में चल रहे रही गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गौठान में समूहों के लिए बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें, इसके लिए उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए। 
बाड़ी विकास के लिए समूह को सब्जी एवं फल उत्पादन के लिए बीज उपलब्ध कराने कहा। 
 इस दौरान उन्होंने गौठान में स्वीकृत कार्य बकरी पालन शेड, मुर्गीपालन शेड,मशरूम उत्पादन केन्द्र,नेपीयर घास, हरा चारा,गेहूं उत्पादन आदि कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वीकृत कार्यो को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने  गौठान में गायों के लिए पर्याप्त मात्रा में पैरादान ग्रामीणों की सहभागिता से एकत्रित करवाने कहा। इस दौरान उन्होंने बाड़ी विकास के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि गौठान के माध्यम से स्व सहायता समूहों की महिलाओं को उचित स्थान मिले और उन्हें स्वरोजगार प्राप्त हो इसके लिए बकरी पालन,मुर्गी पालन,बतख पालन, मशरूम,सब्जी बाड़ी लगाने का बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच, सचिव को भी।