श्रम व छत्तीसगढ़िया बोरे बासी दिवस कार्यक्रम सरसिवा में शामिल हुए: चंद्रदेव प्रसाद राय

        छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 1 मई 2022, 
1 मई श्रम और छत्तीसगढ़िया बोरे बासी दिवस कार्यक्रम आयोजन सरसीवा में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। उन्होंने बोरे बासी का स्वाद सभी उपस्थित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ग्रामीण जनों के साथ में लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निर्देश पर श्रमिक दिवस पर बोरे बासी खा कर बोरे बासी श्रम दिवस मनाएं जाने की बात कही गई हैं।
जिन्हें अमल करते हुए चंद्रदेव प्रसाद राय ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सबसे बड़े ग्राम पंचायत सरसिवा में बोरे बासी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साथ ही सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी जन प्रतिनिधियों ग्रामीण जनों के साथ जमीन पर बैठ कर एक साथ बोरे बासी खाएं। इस दौरान एस डी एम के एल सोरी,तहसीलदार श्रीमती नमिता मारकोले, सीईओ सुश्री बर्मन सहित समस्त अधिकारी,कर्मचारी गण व सरसीवा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण और कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।