छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 27 मई 2022,
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा में जिले के थानों द्वारा - पंजीकृत वर्ष 2008 से 1920 तक के जन्म एवं मृत्यु पंजीयन का अभिलेख थानो से एवं रायपुर अभिलेख शाखा से प्राप्त कर लिया गया है। साथ ही उसे जिला कार्यालय में संधारित किया जा रहा है। साप्ताहिक जन चौपाल में कलेक्टर डोमन सिंह ने ग्राम सुहेला निवासी आवेदक संतोष नायक को उनके माता श्रीमती तिजिया बाई नायक जिनका जन्म 1944 में हुआ है का जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि वर्ष 2008 के पूर्व जिला बलौदाबाजार से संबंधित जन्म-मृत्यु पंजीयन रिकार्ड थानो से एवं अभिलेख शाखा रायपुर से प्राप्त कर लिया गया है एवं हितग्राहियों के आवेदन के पश्चात् अभिलेख की जांच कर पंजीयन होने की दशा में प्रमाण पत्र एवं पंजीयन नहीं होने की दशा में अनुपलब्धता प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जा रहा है।