चंद्रदेव प्रसाद राय ने पवनी में प्याऊ घर का शुभारंभ किया

चंद्रदेव प्रसाद राय ने पवनी में प्याऊ घर का शुभारंभ किया
 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 23 अप्रैल 2022,
छत्तीसगढ़ के पंचम विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता प्रथम स्थानीय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के बस स्टेंड में प्याऊ घर का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि यह प्याऊ घर आमजनो के लिए खोला गया हैं जहाँ आने जाने वाले राहगीर अपनी प्यास शीतल जल से बुझा सकेंगें और उन्हे भीषण गर्मी से राहत मिलेगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ हेत लाल देवांगन,मुद्रिका राय,भागवत साहू , सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।