पांच नए जिलों में ओ एस डी की नियुक्ति,राजेश कुकरेजा सारंगढ़,अंकिता शर्मा को मिली खैरागढ़ की जिम्मेदारी

     छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 27 अप्रैल 2022,
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में पांच नए जिलों की घोषणा को अब शासन ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने पांच जिलों के लिए ओएसडी (पुलिस) की नियुक्ति कर दी है। आईपीएस अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है। वहीं आईपीएस राजेश कुकरेजा सारंगढ़ - बिलाईगढ़,आईपीएस एम आर अहीरे सक्ती जिला के ओएसडी,टीआर कोशिमा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और आईपीएस येदुवल्ली अक्षय कुमार को मोहला-मानपुर के नए ओएसडी बनाए गए हैं।