छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 22 अप्रैल 2022,
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला बिलाईगढ़ में आयोजित कर डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण,एनसीडी स्क्रीनिंग,आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना,जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा,बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं,योग,ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां का कार्य निशुल्क किया जा रहा है।
जांजगीर चांपा क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगल्ले विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में उपस्थित होकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किए एवं बीएमओ को सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजन करने पर उन्हे शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला आयोजन कार्यक्रम बिलाईगढ़ में डॉ.सुरेश कुमार खूंटे बीएमओ,डॉ.राजेश प्रधान एम ओ, डॉ.प्रकाश कुर्रे एम ओ,डॉ.विकास नायक एम ओ,डॉ.रोशन कृष्ण देवांगन शिशुरोग विशेषज्ञ,डॉ. कमलेश साहू एम ओ, डॉ.अजय देवांगन एम ओ,डॉ. लोकेश अजय एम ओ,डॉ.रोहित साहू,मालती राजगोड़, धनेश साहू,चंद्रकांत तिवारी,धीरेंद्र योगी,राजेश बारटे, संजय सोनवानी,हेतराम साहू,राधाराकेश,प्रभु लाल जाटवर,रथबाई देवांगन,लीलाबाई राकेश,खूबचंद मिरी सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।