छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 अप्रैल 2022,
अवैध महुआ शराब बिक्री को लेकर थाना बिलाईगढ़ प्रभारी विल्टन साहू के द्वारा तस्करों पर लगातार आबकारी एक्ट के तहत करवाई की जा रही हैं।
विगत दिनों 16 अप्रैल 2022 को मुकबिर की सूचना पर बिलाईगढ़ पुलिस टीम द्वारा ग्राम परसाडीह में रेड करवाई करते हुए संजीत टंडन उम्र 40 वर्ष को अवैध महुआ शराब बिक्री करते हुए उनके पास से 3 लीटर 2 प्लास्टिक बॉटल में रखें महुआ शराब बरामद किए गए।
उनको रंगे हाथों गिरफ्तार कर थाने बिलाईगढ़ ला कर आबकारी एक्ट के तहत संजीत टंडन ऊपर करवाई कर उन्हे जमानत पर छोड़ दी गई हैं।
आगे परसाडीह में और अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री को लेकर बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा विशेष करवाई चलेगी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक के गृह ग्राम पंचायत होने पर शासन प्रशासन द्वारा भी इस गांव को नशा मुक्त आदर्श ग्राम बनाने अभियान चला कर विकसित करने पहल की जा रही है। गांव में अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर अभियान चला कर संबंधित थाने बिलाईगढ़ द्वारा सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई हैं। इसी तरह बिलाईगढ़ थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम में अवैध शराब बिक्री को लेकर विशेष कारवाई किए जाने की बात थाना प्रभारी विल्टन साहू द्वारा किया गया।