छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 अप्रैल 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बिलाईगढ़ मुख्यालय में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ के साथ ही धन्वंतरी मेडिकल का लोकार्पण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत 18 निर्माण विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अब बिलाईगढ़ क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए कहीं भी भटकने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। यह मोबाइल मेडिकल युनिट बिलाईगढ़ क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से बिलाईगढ़ क्षेत्र में रहने वाले नागरिक ना सिर्फ डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे बल्कि स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न सुविधा ले सकते हैं। इसके साथ दवाइयों की भी प्राप्ति कर सकेंगे एवं 42 तरह के टेस्ट भी करवा सकेंगे। चंद्रदेव प्रसाद राय ने उपस्थित जन समूह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जनों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनके मांग पर विशेष ध्यान देने की आश्वासन दिया। इस दौरान एस.डी.एम.के एल सोरी, मुद्रिका राय, भागवत साहू,दुष्यंत खूंटे,सहित पार्टी के कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।