छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 27 मार्च 2022, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा के सतनाम गुरूद्वारा भवन में प्रति वर्ष के भांति ग्रीष्मकालीन में निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था करने आज शुभारंभ किया गया।
प्रदीप घृतलहरे वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रीष्मकालीन मार्च से जून माह तक निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था कर राहगीरों आवागमन करने वाले लोगों की प्यास बुझाने जनहित कार्य अपने स्तर पर समर्पित भाव से निरंतर करते आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म भूमि गिरौदपुरी धाम वार्षिक त्रिदिवसीय गुरू दर्शन मेला संपन्न होने के बाद निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था किया जाता रहा हैं।
जिसमें मुख्य रूप से सतनामी समाज रायपुरा के लोगों का योगदान रहा हैं जिनके द्वारा यहां के प्रसिद्ध समाज सेवक सतलोकी जीवन लाल घृतलहरे के द्वारा तपो भूमि गिरौदपुरी धाम मेला स्थल पर त्रिदिवसीय वार्षिक भव्य विशाल संत समागम गुरू दर्शन मेला में निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था भोजन भंडारण संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए किए जाते रहे थे उन्हे निरंतर जारी रखे हुए हैं। उनके सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए आज भी सतनामी समाज रायपुरा द्वारा मुख्य बस्ती जोड़ा जैतखाम पास गुरूगद्दी आसान की पूजा अर्चना प्रति सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को किया जाता रहा हैं।
जिसमें उपस्थित जन समूह सर्व समाज के लोगों को निशुल्क सतनाम प्रसादी बांटी जाती रही हैं।
समय वर संत गुरू महापुरूषों की जयंती पर्व स्मृति दिवस सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर जनहित के कार्यक्रम आयोजन किए जाते रहे हैं। सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा मुख्य जन आस्था विश्वास का केंद्र बिंदु बना हुआ हैं जहां रायपुर जिले से सतनाम धर्म के एकमात्र प्रथम सतगुरू कैलेण्डर प्रकाशन के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा मासिक पत्रिका, सुघर गांव अखबार का प्रधान कार्यालय संचालित होते आ रहा हैं।
महादेव घाट खारुन नदी तट और पाटन विधान सभा जिला दुर्ग पहुंच मुख्य मार्ग और थाना डी डी नगर से लगा हुआ हैं सतनाम गुरूद्वारा भवन,जहां ग्रीष्मकालीन मार्च से जून माह तक प्यासे लोगों को निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था कर उनकी प्यास बुझाने की कार्य किए जा रहे हैं। प्याऊ जल व्यवस्था शुभारंभ कार्यक्रम में रोशन बंसरे, शिवानंद महिलांगे,होराज घृतलहरे,सहित रायपुरा सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।